Indian Railway News: नवरात्रि में रेलवे का बड़ा ऐलान, ट्रेन में व्रतियों को मिलेगी फलाहार थाली, आईआरटीसी ने दिया आदेश
Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने नवरात्रि को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने व्रतियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कुछ दिनों में नवरात्रि शुरू होने वाली है। नवरात्रि में व्रतियों के द्वारा 9 दिनों तक माँ दुर्गा की उपासना की जाती है। इन नौ दिनों में व्रति फलाहार करते हैं, जिसके कारण वो यात्रा करने से बचते हैं। कई बार बेहद जरुरी होने के बाद भी व्रति ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाते हैं। वहीं अब नवरात्रि में व्रतियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, नवरात्रि में व्रतियों को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसके लिए आईआरटीसी ने फलाहार थाली की व्यवस्था की है। नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर और ट्रेनों में यात्रियों को आसानी के लिए शुद्ध और सात्विक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने खास नवरात्रि मेन्यू जारी करने की तैयारी में है।
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्टेटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टॉल पर नवरात्रि के मौके पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संबंधित फल, जूस, दूध, पानी, खाद्य पदार्थ इत्यादि रखने के लिए दिशा निर्देशित किया जा रहा है।
डीआरएम ने कहा कि अगर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो ऑनलाइन आप अपने लिए व्रत या उससे जुड़े खाने की मांग कर सकते हैं इसके लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और सात्विक थाली उनके सीट पर मुहैया हो जाएगी। खाने की थाली, फल, जूस, दूध और पीने का पानी यह सभी पैसेंजर को ऑर्डर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे। ई कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए यात्री ऑर्डर कर सकते हैं।