ECR के सभागार में बिहार के उद्योग संघों ने लगाई औद्योगिक प्रदर्शनी, नई बाजार सुविधा से किया गया जागरूक

ECR के सभागार में बिहार के उद्योग संघों ने लगाई औद्योगिक प्रदर्शनी, नई बाजार सुविधा से किया गया जागरूक

HAJIPUR :  भारत सरकार के MSME मंत्रालय के अंतर्गत MSME विकास कार्यालय पटना द्वारा पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के साथ संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सभागार में बिहार राज्य के उद्योग संघों द्वारा औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

MSME मंत्रालय द्वारा MSME इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता,विभिन्न सीपीएसई/केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है। 

इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  हेमंत कुमार, प्रधान मुख्य सामाग्री प्रबन्धक, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय,रेल मंत्रालय, भारत सरकार शामिल थे। 

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए  समीर कुमार महासेठ, माननीय मंत्री , उद्योग विभाग , बिहार सरकार ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं  वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के निदेशक  प्रदीप कुमार को बधाई एवं सुभकामनाएं ज्ञापित किये।

Editor's Picks