उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का आह्वान...स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे आएं युवा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस करेंगे लागू
PATNA: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) की तरफ से बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा शामिल हुए। कॉनक्लेव में राज्य के सफल स्टार्टअप्स ने सम्मिलित होकर अपनी सफलता का मंत्र भी साझा किया। इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने युवाओं से स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया.
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में निवेशक एवं परामर्शदाता भी उपस्थित थे. जिनके समक्ष राज्य के स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस आइडिया रखने तथा फंडिंग की सम्भावना तलाशने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से मैंने बिहार के युवाओं को स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। साथ ही बिहार में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग द्वारा सभी प्रक्रियाओं को आसान बनाते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लागू करने हेतु हमने आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही बिहार में स्टार्टअप्स और नए बिजनेस आईडियाज की प्रबल संभावना है और आने वाले समय में बिहार के युवा अपनी क्षमता की बदौलत स्टार्टअप के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, जिसमें बिहार सरकार का उद्योग विभाग उनकी हरसम्भव सहायता करेगा।
इस कॉन्क्लेव में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी जी, सदस्य सचिव सुबोध कुमार , महासचिव गौरव साह , एंजेल इन्वेस्टर व मेंटर हरि बालासुब्रमण्यन , डिप्टी जनरल मैनेजर पीटीबीओ सह इंचार्ज सिडबी पटना शाखा श्रीमती रश्मि रंजन व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (MSME) के डिप्टी जनरल मैनेजर तरुण कुमार सक्सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।