कांग्रेस के शासन में देश में बढ़ी महंगाई, हमने उसे नियंत्रण में रखा : प्रधानमंत्री
NEW DELHI : प्रधानमंत्री ने पंडित नेहरू के कही बातों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हर चीज की कीमत बढ़ जाने के मुसीबत फैली है। आम जनता उनमें फंसी है। नेहरू के इस बयान के दस साल बाद नेहरू जी फिर वही बाद दोहराई कि महंगाई कंट्रोल में नहीं आ रही है।
जब देश आगे बढ़ता है तो कुछ हद तक कीमते हैं. हमें यह देखना होगा कि देश की जरूरी कीमतों को कैसे थामें। यह उन्होंने तब कहा था कि जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। उन्होंने भूमिविहिन लोगों को कहा था कि कनस्तर और गमले में सब्जी उगा लें।
प्रधानमंत्री ने कहा की यूपीए के शासन में महंगाई डबल डिजीट में थी। उस समय उनकी असंवेदनशीलता यहां तक थी कि यह कहा गया कि महंगे आइसक्रीम खाने के बाद लोग महंगाई का रोना रो रहे हैं। जब भी कांग्रेस आई है, उन्होंने महंगाई को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई को लगातार नियंत्रण में रखा है। उन्होंने दो-दो युद्ध और सौ साल में सबसे बड़े कोरोना संकट के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है और हम कर पाए हैं।