तेजस्वी और मीसा भारती से शुरू हुई पूछताछ, सीबीआई और ईडी ने एक साथ दोनों भाई-बहनों पर कुछ कसा शिकंजा

पटना. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से घिरे लालू परिवार के लिए शनिवार का दिन उनकी मुश्किलों को बढ़ाने वाला है. लालू के बेटे और बिहार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आज सीबीआई ने पूछताछ शुरू की है. वहीं उनकी बहन और लालू की बड़ी बेटी मीसा भरती से प्रवर्त्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिश्त बना रखी है. दोनों भाई-बहन जांच एजेंसियों के समक्ष दिल्ली में पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं.
दरअसल, दोनों से एक ही दिन सीबीआई और ईडी की पूछताछ के पीछे बड़े कारण माने जा रहे हैं. मीसा भारती को जान पहले ही ईडी ने 25 मार्च को पेश होने का समन जारी किया था, वहीं तेजस्वी को कोर्ट के आदेश के बाद 25 मार्च को ही पेश होना पड़ा है. अब दोनों से सीबीआई और ईडी अलग अलग तरीके से सवाल कर सकती है. इसमें लैंड फोर जॉब मामले में दोनों द्वारा अर्जित सम्पत्ति से जुड़े मामलों से होगा. दोनों से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू हुई है और अभी कितने घंटे तक पूछताछ होगी इसे लेकर जांच एजेंसियों की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
तेजस्वी यादव और मीसा भारती के पिता लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार के कई लोग आरोपित हैं. उसमें तेजस्वी का भी नाम शामिल है. इसी कारण सीबीआई ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था. आज की पूछताछ में तेजस्वी और मीसा से अलग अलग कई सवाल होंगे.
आखिर उन्होंने बेहद कम उम्र में कैसे कई सम्पतियों का मालिकाना हक हासिल किया. लैंड फोर जॉब मामले में उन्हें क्या जानकारी है. जिन कम्पनियों के निदेशक तेजस्वी रहे हैं उसके वित्तीय लेनदेन और वित्त पोषण का आधार क्या है. गौरतलब है कि इसमामले में पहले ही लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ हो चुकी है.