नहीं रहीं चंद्रयान 3 की लांचिंग काउंटडाउन को आवाज देनेवाली इसरो की वैज्ञानिक, हृदय गति रुकने से हुआ निधन

DESK : इसरो में एक तरफ सूर्य मिशन आदित्य एल1 के सफल प्रक्षेपण की खुशियां मनाई जा रही थी, वहीं उसके 24 घंटे बाद ही एक दुख भरी खबर सामने आ गई। इस इसरो की एक वैज्ञानिक वलारमथी का निधन हो गया. हृदय गति रुकने से उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। उनका परिचय इससे ही दिया जा सकता है कि जब चंद्रयान 3 लांच हुआ तो उसकी लांचिंग के दौरान होनेवाली काउंटडाउन वलारमथी की ही थी

कुछ समय से चल रहीं थी बीमार

बता दें वलारमथी इसरो की प्री-लॉन्च उलटी गिनती घोषणाओं के पीछे की आवाज थीं. उन्होंने आखिरी घोषणा 30 जुलाई को की थी, जब पीएसएलवी-सी56 रॉकेट एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन के हिस्से के रूप में 7 सिंगापुरी उपग्रहों को लेकर रवाना हुआ था।

छह साल से संभाल रही थी जिम्मेदारी

 मिली जानकारी के अनुसार, वलारमथी सतीश धवन स्पेस सेंटर में रेंज ऑपरेशंस प्रोग्राम कार्यालय के हिस्से के रूप में, पिछले छह सालों से सभी लॉन्चों के लिए उलटी गिनती की घोषणाएं कर रही थीं. वलारमथी पिछले कुछ समय से बीमार थीं, उन्होनें पचास की उम्र में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांसे ली

उनके निधन पर ISRO के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर पीवी वेंकटकृष्ण ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा, श्रीहरिकोटा से इसरो के भविष्य के मिशनों की उलटी गिनती के लिए वलारमथी मैडम की आवाज अब सुनाई नहीं देगी। चंद्रयान 3 उनका अंतिम काउंटडाउन था । बहुत दुख हुआ। प्रणाम। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ISRO की इस खास आवाज के खामोश होने पर श्रद्धांजलि का दौर जारी है।