भोजपुर में अपराधियों को रोकना मुश्किल, दारोगा के भाई की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर की हत्या

भोजपुर में अपराधियों को रोकना मुश्किल, दारोगा के भाई की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर की हत्या

ARA : भोजपुर जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब आर्मी जवान और पुलिसवालों का परिवार भी सुरक्षित नहीं रहा है। ताजा मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां हथियार बंद बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राम कुमार सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन सिंह है, वहीं उसका भाई झारखंड पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत है। मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है।

मृतक के परिजन का बयान: घटना को लेकर मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि 'मेरा भाई दोपहर करीब 4 बजे के आसपास घर से निकला था.इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला और रात को अचानक फोन आया कि आपके भाई को जगदेवनगर मुहल्ले में 4 से 5 की संख्या में मौजूद लड़कों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी है।'

सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामला वर्चस्व से जुड़ा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्ष के लड़के अपराधी किस्म के है. जिनकी पहचान भी कर ली गई और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। 

आपसी विवाद में हुई हत्या - एसपी

घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 'शुरू की जांच में कुछ अपराधी प्रवृति के लड़कों का नाम पता चला है जो कि पहले साथ में रहते थे परंतु किसी बात को लेकर हाल में आपस में विवाद हुआ.अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सदर के नेतृत्व पुलिस टीम छापामारी कर रही है


Editor's Picks