दीवाली-छठ पर बिहार से मुंबई जाना होगा आसान, रेलवे ने समस्तीपुर से पटना के रास्ते चलाई स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा टाइम टेबल

दीवाली-छठ पर बिहार से मुंबई जाना होगा आसान, रेलवे ने  समस्तीपुर से पटना के रास्ते चलाई स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा टाइम टेबल

पटना. त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए बिहार के समस्तीपुर से मुंबई के एलटीटी के बीच विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने को दिवाली/छठ त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत एलटीटी-समस्तीपुर वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलेगी. 20 एलएचबी कोच वाली इस ट्रेन के 14 फेरे होंगे. 

01043 विशेष ट्रेन दिनांक 19.10.2023 से 30.11.2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं 01044 विशेष दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

 इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में होगा. 

ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित -2 टियर, 10 वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार (कुल = 20 एलएचबी कोच) होंगे. 

Editor's Picks