महाराजगंज के महाराज बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जीत की लगाई हैट्रिक, क्षेत्र की जनता और पीएम मोदी का जताया आभार

महाराजगंज के महाराज बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जीत की लगाई हैट्रिक, क्षेत्र की जनता और पीएम मोदी का जताया आभार

CHAPRA : देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए हुए चुनावो में एक बार फिर से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के महाराज बनकर उभरे हैं। इस जीत के साथ ही महाराजगंज संसदीय सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है। 

मंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह को हराकर लगातार तीसरी बार महाराजगंज संसदीय सीट से सांसद बने। इस दौरान मिडिया से मुखातिब होते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस जीत को महाराजगंज की जनता की जीत बताया। 

क्षेत्र से हैट्रिक लगाने का श्रेय सिग्रीवाल ने महाराजगंज की जनता को दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के साथ रहने के सवाल का जवाब देते हुए सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि वो एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ रहेंगे। 

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मंत्री बनने के पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सिग्रीवाल ने कहा कि मंत्री बनना उनके हाथ में नहीं है वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी। उसे वे बखूबी निभाएंगे। हालाँकि उनके जीत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। 

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks