बीजेपी का चेहरा बेनकाब करेंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जानिए क्या है मास्टर प्लान

PATNA: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों बीजेपी पर हमलावर है। ललन सिंह हर रोज बीजेपी को लेकर तीखे बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला किया है। साथ ही जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि, राज्य में भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाई जाएगी। उनका कहना है कि, जातीय गणना पर रोक लगाने के लिए भाजपा ने जो खेल खेला है। उसे सबके सामने उजागर किया जाएगा और बीजेपी के चेहरे को बेनकाब किया जाएगा। 

दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि, जदयू 1 से लेकर 5 सिंतबर तक हर जिला मुख्यालय में, 7 से 12 सितंबर तक हर प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुसूस और कैंडल मार्च निकालकर जातीय गणना को रोकने को लेकर सामने आए भाजपा के चेहरे को बेनकाब करेगी। साथ ही ललन सिहं ने यह भी ऐलान किया है कि 15 से 20 सिंतबर तक सभी लोग अपने घरों पर झंडा लगाकर बीजेपी का विरोध करेगी। 

ललन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पटना हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में बीजेपी ने अपरोक्ष रूप से लोकहित याचिका कराकर जातीय गणना को रोकने की कोशिश की है। कल सॉलिसिटर जनरल के सुप्रीम कोर्ट में इसपर पक्ष रखने से बीजेपी के पर्दे के पीछे का खेल सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्वयं के संसाधन से प्रदेश में जातीय गणना करवा रही है। इसका मकसद आर्थिक रूप से अविकसित लोगों की पहचान कराई जा सके। 

वहीं, प्रधानमंत्री को जब वोट चाहिए होता है तो वह खुद को अतिपिछड़ा समाज से जोड़ लेते हैं मगर जब हक देने की बात आती है तो प्रधानमंत्री गरीब और अतिपिछड़ा विरोधी नीतियों पर चलने लगते हैं। बता दें कि, बीते दिन भी ललन सिंह ने पीएम पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि, पीएम अतिपिछड़ा विरोधी और गरीब विरोधी हैं। जब उन्हें वोट चाहिए होता है, तो गरीब औऱ अतिपिछड़ा बन जाते हैं। वहीं जब हक देने का बात आता है तो वह अतिपिछड़ा विरोधी और गरीब विरोधी हो जाते हैं। वहीं सीएम नीतीश की सराहना करते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार अतिपिछड़ा को उसका हक दिलाने का काम करते हैं।