Jdu Politics: अशोक चौधरी से क्या पूछ रहे CM नीतीश ? चर्चा- क्या दुबई वाली तस्वीर के बारे में जानना चाह रहे ? तस्वीर में विजय चौधरी और सम्राट चौधरी तो मुस्कुरा रहे...

bihar politics, Jdu Politics, jdu news, nitish kumar, bihar samachar,today bihar news, bihar breaking news, ashok chaudhary news, jdu internal politics, ashok chaudhary in dubai

JDU POLITICS: नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पिछले हफ्ते ही दुबई गए थे. विदेश दौरा खत्म कर वापस लौट आए हैं. पटना लौटने के बाद आज 2 OCT को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। बापू टावर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद करीबी मंत्री विजय चौधरी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर देखने से ऐसा लग रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हंसते-हंसते अशोक चौधरी से कुछ सवाल पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्री की बातें सुनकर अगल-बगले बैठे डिप्टी सीएम और जल संसाधन मंत्री हंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं मंत्री अशोक चौधरी सवाल का जवाब देते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुबई वाली वो तस्वीर के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जिसमें अशोक चौधरी के टेबल पर 'वाईन' रखा हुआ था ? 

अशोक चौधरी से क्या पूछ रहे नीतीश कुमार ? 

गांधी जयंती के दिन की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर की बाईं तरफ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बैठे हैं. दाहिनी तरफ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी हैं. इनके बगल में मंत्री अशोक चौधरी विराजमान हैं. अशोक चौधरी के बारे में बता दें, ये संभवतः मंगलवार को ही दुबई से स्वदेश लौटे हैं. अब आइए तस्वीर के भाव पर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अशोक चौधरी की तरफ देख रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान है. तस्वीर देखने से ऐसा लग रहा कि नीतीश कुमार अपने मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी से कुछ पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे पर हंसी है, लेकिन अशोक चौधरी थोड़े असहज होते हुए जवाब देते दिख रहे हैं. इस दौरान नीतीश कुमार और अशोक चौधरी के बीच बैठे विजय चौधरी मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी अशोक चौधरी की तरफ नजरें टिका कर मुस्कुराते हुए दिखाई पड़ रहे. 

अशोक चौधरी के टेबल पर वाइन की बोतल रखी थी      

बता दें, बिहार सरकार के मंत्री औऱ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी दुबई के दौरे पर थे. दुबई दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसमें पांच लोग बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर प्रतीत हो रहा है कि ये पार्टी किसी होटल में चल रही है. इसमें तीन महिलायें औऱ दो पुरूष दिखाई दे रहे हैं. सामने एक टेबल है, जिस पर शराब की बोतल रखी हुई है. हालाँकि मंत्री अशोक चौधरी के हाथ में प्लेट है और वे कुछ खाते हुए दिख रहे हैं .

Editor's Picks