सनातन के पैरोकार बननेवाले भाजपा पर जदयू का सबसे बड़ा हमला, पूछा - 24 सौ से ज्यादा मंदिरों को तोड़ा, कहां किया स्थापित

PATNA : देश में सनातन को लेकर राजनीति गर्म है। भाजपा वाली एनडीए सनातन को लेकर इंडिया गठबंधन पर लगातार हमलावर है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सभा में इंडिया गठबंधन पर सनातन माननेवालों के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू ने भी सनातन के पैरोकार बन रहे भाजपा पर करारा हमला किया है।  

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गृह मंत्री के दौरे को लेकर एक के बाद एक कई सवाल और मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां रोजगार और दूसरे मुद्दे पर भाजपा पर बात नहीं करती है। ऐसे में हम भी सनातन से जुड़े सवाल के जवाब ही गृह मंत्री से मांगते हैं। नीरज कुमार ने इस दौरान कहा सनातन धर्म को सबसे ज्यादा मानने वालों में से एक थे जननायक कर्पूरी ठाकुर। हमारी पार्टी इस साल उनकी सौंवी जन्मदिवस पर कार्यक्रम कर रही है। इत्तफाक से आज जहां अमित शाह कार्यक्रम कर रहे हैं। वह भी कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम है, ऐसे में हमारी मांग है कि सनातन मानने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा केंद्रीय सहकारिता मंत्री करें।

मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर घेरा

नीरज कुमार ने इस दौरान भाजपा कार्यकाल में  देश भर में 24 सौ से ज्यादा मंदिरों का जिक्र करते हुए केंद्र की सनातनी होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सनातन के पैरोकारों के शासन में गुजरात में 1289, उप्र 688, उतराखंड 42, राजस्थान 375, असम में 17, दिल्ली में 2, मप्र में 2 मंदिर तोड़े गए। लेकिन इन मंदिरों को तोड़ने के बाद इन्हें कहां स्थापित किया गया. इसका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं है। यहां तक कि विश्वनाथ मंदिर के तोड़े गए 300 शिवलिंग में 150 से ज्यादा शिवलिंग आज भी लंका थाने में पड़े हैं। जिन्हें कोई मुक्त करानेवाला नहीं है। भाजपा बताए कि इनकी मुक्ति की पर्ची पर कौन हस्ताक्षर करेगा।

नीरज कुमार ने मप्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां एनएच के विकास में सती मंदिर और हनुमार मंदिर तोड़े गए, लेकिन दूसरी जगह व्यवस्था नहीं की गई। इसी तरह बिहार में भी सिमरिया और बेगूसराय एनएच के विकास में 13 मंदिर तोड़े गए। लेकिन यहां हमारे मुख्यमंत्री ने इस बात का ख्याल रखा कि किसी की भावना आहत न हो, इसलिए उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि पहले इन मंदिरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था करें। सनातन माननेवाले से मेरा सवाल है कि वह बताएं कि जो मंदिर तोड़े गए, उन्हें कहां ले जाया गया। भाजपा वालों के पास इसका प्रमाण है तो प्रस्तुत करें।

जनगणना और आरक्षण की मांग

नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा सबसे बड़े सनातनी पैरोकार है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सनातन मानने वाले पिछड़े लोगों को उनका अधिकार दिलाएं। केंद्र बताए कि कब साामाजिक,आर्थिक जनगणना कराएगी। ताकि उसके आधार पर सनातन माननेवालों को उनका अधिकार दिया जा सके। 

नीरज कुमार ने इस दौरान सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को दिए 10 परसेंट आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा इन लोगों को कब सरकार की तरफ  के छात्रवृत्ति या  दूसरी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बिहार में उन्हें कई प्रकार की सहायता दी जाती है, लेकिन केंद्र से कुछ नहीं मिलता है

कक्षा 8 तक के बच्चों को छात्रवृत्ति देने की मांग

नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सनातन धर्म से पिछड़ी जातियों के बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। इनमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, वह बंद कर दी गई, उसे फिर से चालू कर दें। 

पंडोल का राष्ट्रीय कपड़ा मिल चालू कराएं

जदयू नेता ने मधुबनी के पंडोल स्थित राष्ट्रीय कपड़ा मिल सालों से बंद है। इस मिल को फिर से चालू कराने की आज वह सहकारिता मंत्री घोषित करें। साथ ही इस बात की व्यवस्था करें कि इस मिल में सनातन माननेवालों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। 


Editor's Picks