पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति बंद किए जाने के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का फूंका पुतला

JAHANABAD : जहानाबाद में जदयू कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रों के छात्रवृत्ति बंद किए जाने के विरोध में शहर के अरवल मोड़ स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

मौके पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति बंद किया गया है ऐसे में हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता छात्रवृत्ति बहाल कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर पुतला फूंक कर विरोध जता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत बिहार सरकार दे रही है जबकि केंद्र सरकार इसे बंद कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते है कि इसे पुनः बहाल किया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।