बक्सर में जीविका दीदियों का वीडियो बनाना नोडल अफसर को पड़ा महंगा, बीच सड़क पर की चप्पल से जमकर पिटाई, कुर्ते फाड़कर खदेड़ा
BUXAR : जीविका दीदियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर कई जगहों पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरान जिले के डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में जीविका दीदी द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। तभी वहां पहुंचे नोडल पदाधिकारी उनका विडियो बनाने लगे। जिस पर प्रदर्शन कर रही जीविका दीदीयां आक्रोशित हो गई। जिनके द्वारा पहले तो नोडल पदाधिकारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन जब मोबाइल छीन नही पाई तो इनके द्वारा नोडल पदाधिकारी को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा सभी को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
विडियो में साफ देखा जा सकता है की जीविका दीदियों द्वारा नोडल अफसर को विडियो बनाने पर बुरा भला कहा जा रहा है। और नोडल अफसर अमरेश मनु के मोबाइल को छीन रही है और उनके शर्ट को भी खीच के फाड़ देती है। इसी दौरान एक जीविका दीदी द्वारा हांथ में चप्पल ले पहले मोबाइल देने का धमकी दी जाती है। उसके बाद भी मोबाइल नही छोड़ने पर चप्पल से पिटने लगती है। हालंकि लोगो के बीच बचाव और डायल 112 के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
इस संबंध में नोडल अफसर ने बताया की मैं जिला में नोडल अफसर के रूप में कार्य कर रहा हूँ। भोजपुर में एक जीविका दीदी सब्ज़ी की दुकान की हुई है। उसी को देखने के लिए गए हुए थे। जहां पास में ही जीविका दीदियों का काफी भीड़ लगा हुआ था। तो मैं देखने के लिए चला गया की कही ज्यादा शोर शराबा तो नही कर रही है। तभी एक जीविका दीदी उठ कर आई और बोलने लगी की आप मोबाइल से विडियो क्यों बना रहे है।
इतना कहकर मोबाइल छीनने लगी। लेकिन मैं अपना मोबाइल नही दे रहा था। इसी क्रम में एक सुमित्रा नामक जीविका दीदी थी। जिन्होंने चप्पल से हमला कर दिया। मोबाइल छिनने के क्रम में मेरे शर्ट को भी फाड़ दी। वे काफी ज्यादा संख्या में थी। इसीलिए मैं अपना मोबाइल लेकर जैसे तैसे वहां से भागा। नोडल अफसर का कहना हैं कि मैं उनलोगो का विडियो नही बना रहा था।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट