जहानाबाद में सुबह - सुबह बीच सड़क पर पलट गया ऑटो, भीषण हादसे में नर्सिंग छात्र की मौत
JAHANABAD : जहानाबाद जिले के घोसी जहानाबाद रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है।
परिजनों ने बताया कि सुबह में घोसी से ऑटो पर बैठकर कई लोग जहानाबाद आ रहे थे। भरथूआ और बैरागीबाद के बीच में अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।
घटना में ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जहानाबाद सागर अस्पताल लाया गया जिसमें नर्सिंग के एक छात्र बिट्टू कुमार की मौत हो गई। मृतक घोसी थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव का रहने वाला था। नर्सिंग की छात्र था और अपने कॉलेज के लिए सुबह गांव से निकला था।
दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घोसी से जहानाबाद की सड़क पर हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है अमूमन हर दिन सड़क हादसे में लोग घायल हो रहे हैं। यह हाल तब है जबकि दो थानों की पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सड़क पर मौजूद होती है।