JHARKHAND NEWS: महंगी पड़ी बाइक की चेकिंग, बाइक के धक्के से पुलिस जवान की मौत, बाइक सवार भी मरा

गढ़वा: जिले में पुलिस जवान को बाइक की चेकिंग करनी महंगी पड़ गयी। इस दौरान हुए हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गयी। मिली खबर के अनुसार शहर के भिखही मोड के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार होकर आ रहे युवकों को पुलिसकर्मी रोकने लगे। 

जिसपर युवकों ने पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। 

खबर के अनुसार इसी घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें से एक बाइक सवार की मौत सदर अस्पताल में हो गयी। जबकि दो अन्य की इलाज चल रहा है।