चुनाव के पहले JMM पर बरसे बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, बता दिया जुर्म, मर्डर और माफिया वाली सरकार

 चुनाव के पहले JMM पर बरसे बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, बता दिया जुर्म, मर्डर और माफिया वाली सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार (24 सितंबर) को गोड्डा  पहुंचे थे। जहां वो सत्तारूढ दल JMM पर जमकर बरसे। उन्होंने JMM का नाम संस्करण करते हुए जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया बताया।

शिवराज सिंह चौहान ने भाषण के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ लूट खसोट वाली सरकार है। ये लोग वोट बैंक के लिए बांग्लादेश के लोगों को बसाने का काम कर रहे हैं। उनके आधार कार्ड बनवा दे रहे हैं। उनके लिए सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सभी हिस्से के लोग अपने हैं लेकिन विदेशियों को अपनी जमीन पर हिस्सा नहीं देंगे। आज आलम ये है कि बांग्लादेशी लोग झारखंड की बेटियों के साथ शादी कर रहे हैं और फिर राजनीति का हिस्सा बन रहे हैं।

रेत मुफ्त में उपलब्ध कराएगी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में पहाड़ों को बेचा जा रहा है और रेत का अवैध कारोबार हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि यह मामला "रोटी, बेटी और माटी" से जुड़ा हुआ है, इसलिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो घर बनाने के लिए रेत मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। उनके इस भाषण में झारखंड की बेटियों की सुरक्षा और विदेशी हस्तक्षेप पर विशेष जोर रहा।

Editor's Picks