कैमूर पुलिस ने अपह्त बच्चे को किया बरामद, महिला समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार

कैमूर पुलिस ने अपह्त बच्चे को किया बरामद, महिला समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार

कैमूर- कुदरा से एक बच्चा के अपरहण मामले का कैमूर पुलिस ने उद्वेदन किया है. कैमूर  एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 15 जून 2024 को कुदरा थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था.  आवेदक नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने अपने बच्चे के अपरहण होने का केस दर्ज कराया था. 

केस दर्ज होने के बाद  डीआईजी ने एक टीम गठन किया . पुलिस ने आधुनिक तकनीकों का सहरा लेते हुए बच्चे को बरामद कर लिया . पुलिस ने इस मामले में  सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

कैमूर  एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बच्चा अपरहण करने से पहले आरोपियों द्वारा उसके घर के आसपास  पहले रैकी किया गया. उसके बाद में बच्चा अपरहण किया गया .

कैमूर  एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इस मामले  में एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्ट- देवब्रत तिवारी

Editor's Picks