मसूरी के केंपटी फॉल की तरह विकसित हो रहा है ककोलत जल प्रपात, सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जा रहे इतने करोड़ रुपए

NAWADA : बिहार के नवादा में उत्तराखंड की मसूरी हिल स्टेशन के 'कैम्पटी फॉल' जैसा आनंद देने वाले ककोलत झरने के आसपास का रंग रूप अब बदलने जा रहा है। ककोलत झरने के आसपास इलाके में अब टूरिस्टों के लिए कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इन सुविधाओं में कैफिटेरिया, एक्सेलरेटर जैसे सर्विस शामिल होंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट झरने का सुंदरता देखना तो पसंद करेगा ही। साथ ही वहां आसपास में सुविधाएं भी आरामदायक होंगी , जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बिहार सरकार इस साइट को परफेक्ट बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। 

अगले गर्मियों के सीजन तक यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर 23 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है। जिसमें झरने के  आसपास कैफिटेरिया, चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।

फिलहाल, झरने के पानी को रोक दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, तैयार होने के बाद झरने के सुविधा मिलेंगी। साथ ही झरने तक पहुंचने वाला रोड भी चोड़ा कर दिया जाएगा। साथ ही एक्सेलरेटर की मदद से लोग आसानी से झरने तक पहुंच पाएंगे। अब तीन झरना से पानी गिरना शुरू होगा और तीन जगह पर अब झरना से पानी गिरेगा।

 अब लोगों को मिलेगा तीन झरना की पानी, बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था 

तीन झरना से पानी गिरेगा और बुजुर्गों के लिए एक अलग व्यवस्था की जाएगी महिलाओं के लिए एक अलग शौचालय चेंजिंग रूम बनाया गया है। पुलिस के लिए भी शौचालय और चेंजिंग रूम का व्यवस्था कर दिया गया है। जल्द ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के लोगों को एक बड़ा सौगात देंगे।