कटिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से कुख्यात अपराधी लालू उर्फ अमित शर्मा को किया गिरफ्तार, बिहार सहित कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

KATIHAR: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कुख्यातों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी कड़ी में कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दरअसल, कटिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमित शर्मा उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात के खिलाफ लगभग दो दर्जन अपराध दर्ज है। बताया जा रहा कि पुलिस ने अपराधी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। कुख्यात ट्रेन के रास्ते बंगाल जा रहा था।
बता दें कि, पुलिस का कहना है कि, कुख्यात किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बंगाल जा रहा था। कटिहार पुलिस के मानें तो वो तीन राज्य बिहार ,बंगाल और झारखण्ड में लूट, हत्या जैसे लगभग दो दर्जन अपराधिक घटना को अंजाम दिया है।
वहीं एक बार फिर कोई बड़ी बारदात को अंजाम देने के फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी ओमप्रकाश ने अमित उर्फ लालू शर्मा ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात लालू उर्फ अमित शर्मा ट्रेन के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन किया। जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस टीम ने राधिकापुर ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कचना ओपी के समीप पश्चिम बंगाल के सटे से इलाके में आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।