कटिहार पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई, 90 हजार लीटर तेल के साथ सात अपराधियों को पकड़ा

कटिहार पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई, 90 हजार लीटर तेल के साथ सात अपराधियों को पकड़ा

KATIHAR: कटिहार पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तेल टैंकर कटर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लगभग 90 हजार लीटर तेल के साथ सात लोगों को पकड़ा है। वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में कटिहार पुलिस ने तेल टैंकर कटर गिरोह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 90 हज़ार लीटर तेल के साथ सात लोग गिरफ्तार किया है। 

जानकारी अनुसार मामला पोठिया थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक तेल टैंकर, एक चार चक्का वाहन और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

Editor's Picks