औरंगाबाद : खलिहान में लगी भीषण आग, लाखों की फसल जलकर राख
 
                    AURANGABAD : खलिहान में आग लगने से सैकड़ों बोझा धान जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. घटना रफीगंज प्रखंड के खैरी गाँव की है. बताते चलें की खैरी ग्राम में उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब बखोरी यादव के खलिहान में भीषण आग लग गई.
इस घटना में सैंकड़ों बोझा धान जल कर रखा हो गया. यह घटना अचानक रात्रि में उस घटी जब पूरा गाँव गाढ़ी नींद में सो रहा था. सुबह उठकर जब कुछ लोग खलिहान की तरफ टहलने आये तो देखा कि बोझा में आग लगा हुआ है.
इसके बाद ग्रामीणों को हल्ला कर इकट्ठा किया गया. लेकिन उससे पहले ही सारा बोझा जलकर राख हो चुका था. आग लगने से किसान के लाखों की फसल जलकर राख हो गया. किसान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    