जेपी नड्डा के मंच पर पहुंची किडनी कांड की पीड़िता, भावुक होकर लगाने लगी गुहार, केंद्रीय मंत्री का बड़ा आश्वासन
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी काण्ड की पीड़िता सुनीता ने मुजफ्फरपुर पहुंचें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर किडनी लगाने की गुहार लगाई। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किडनी पीड़िता सुनीता को आश्वासन दिया कि वो उसके लिए जरूर कुछ करेंगे। दरअसल, मुजफ्फरपुर के SKMCH में आज 150 करोड़ के लागत से बने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे थे। उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
वहीं इसी अस्पताल में लगभग दो वर्षों से भर्ती चर्चित किडनी काण्ड की पीड़िता सुनीता को जब पता चला कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आए है, तो वो किसी तरह अपने पति के साथ उनके मंच तक पहुंची, हालांकि सुरक्षाबलो ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जब जेपी नड्डा मंच से उतरने लगे तो सुनीता ने उनके सामने आकर किडनी लगाने की गुहार लगाई।
किडनी पीड़िता की बात सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जाते जाते कहा कि देखते हैं जहा तक संभव होगा मदद करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा कि हम सब जल्द आपके लिए कुछ करेंगे। किडनी पीड़िता सुनीता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें कहा है कि जल्द उनकी किडनी लगवाएंगे।
बता दें कि 2022 में मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में एक निजी क्लिनिक में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान पीड़िता सुनीता की दोनों किडनी निकाल ली गई थी, वहीं हालत बिगड़ने के बाद से वो लगातार SKMCH में डायलिसीस पर जिंदा है। हालांकि आरोपी डॉक्टर को कोर्ट ने सजा सुना दी है, वो जेल में बंद है, लेकिन इधर सुनीता किडनी लगने के इंतजार में SKMCH में दिन काट रही है।
मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट