'कभी नहीं बदल सकता लालू परिवार का लुर,लुफुत और लक्षण', नीट पेपर लीक मामले को लेकर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला, कहा- परत दर परत खुल रहा ठगबंधन का मुखौटा

PATNA: बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला तूल पकड़े हुए है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार यानी आज प्रेस कॉफ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर नीट मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाया। विजय सिन्हा ने सबूतों के साथ बताया कि तेजस्वी के निजी सहायक की संलिप्तता पेपर लीक के आरोपियों के साथ है। तेजस्वी के निजी सहायक ने ही पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के लिए रुम बुक कराया था। वहीं अब इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू परिवार का लुर, लुफुत और लक्षण कभी नहीं बदल सकता है।

दरअसल, सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू परिवार का लुर, लुफुत और लक्षण कभी नहीं बदल सकता है। नीट पेपर लीक में ठगबंधन का मुखौटा परत दर परत सामने खुलकर आ रहा है। पहले प्रियंका वाड्रा ने धोखाधड़ी करने वाली आरुषि कुमारी का वीडियो पोस्ट करके पेपर लीक में भूमिका छिपानी चाही। लेकिन कोर्ट ने मुखौटा उतार दिया। 

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, "अब तेजस्वी यादव के निजी सहायक की संलिप्तता से स्पष्ट हो गया, ठगबंधन के नेता सत्ता में आकर घोटाले से करोड़ों-अरबों रुपए कमाने की योजना पहले ही बना ली थी। देश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खेलने वाले को अपना अपराध सबके सामने कबूलना चाहिए। सम्राट चौधरी ने साफ तौर पर पेपर लीक मामले में विपक्ष को दोषी ठहराया है। उन्होंने विपक्ष को सलाह भी दिया है कि वो अपने अपराध को कबूल कर लें। 

बता दें कि, विजय सिन्हा ने कॉल डिटेल समेत कई दस्तावेज दिखाते हुए कहा,'एक मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से रात को 9 बजकर 7 मिनट पर पथ निर्माण विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार को फोन किया गया। यह फोन सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरे की बुकिंग के मकसद से किया गया था। इस पर प्रदीप कुमार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। फिर 4 मई को सुबह 8 बजे फिर से प्रीतम कुमार ने फिर से फोन किया गया। इस बार प्रदीप कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को वॉट्सऐप पर मेसेज भेजा था।'