रात में अपने मित्र मंडली के साथ पटना की खूबसूरती देखने निकले लालू प्रसाद, डाक बंगला, गांधी मैदान के लगाए चक्कर

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद राजनीति से दूर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। कभी वह गंगा नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव पर आइसक्रीम खाते दिखते हैं, कभी बुट्टे का टेस्ट लेने सोनपुर चले जाते हैं। अब लालू प्रसाद पटना में घूमते हुए नजर आए हैं। इस दौरान उनके साथ शिवानंद तिवारी और जय प्रकाश यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने इनकम टैक्स, डाक बंगला और गांधी मैदान के चक्कर लगाए। हालांकि लालू प्रसाद इस दौरान अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। . इस दौरान वहां मौजूद लोग लालू यादव को देखने की कोशिश करते रहे, लेकिन गाड़ी में बंद लालू यादव की बस थोड़ी सी झलक ही उन्हें मिल पाई
बता दें कि जिस तरह लालू यादव अपने रथ में सवार होकर पटना के सड़कों पर कभी भी दिख जाते हैं उस से लगता है कि लालू यादव स्वस्थ है और जनता को यह दिखाने की कोशिश वह कर रहे हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। रथ पर सवार होकर वो शहर का हाल-चाल भी ले रहे हैं और आम पब्लिक से भी कई जगहों पर मिलते नजर आए हैं।
पटना के मरीन ड्राइव भी घूमने गए थे बता दें कि लालू यादव सबसे पहले अपने रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव को देखने निकले थे। इसी दौरान वो गंगा नदी में स्टीमर पर बैठकर दीदारगंज में बन रहे नए गंगा ब्रिज को देखने पहुंच गए थे। रथ पर सवार होकर ही लालू यादव अपने पैतृक गांव गए थे, उसके बाद हाल के दिनों में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ महादेव मंदिर में जाकर दर्शन भी किया था।