भागलपुर में ऐतिहासिक धरोहर को भू माफियाओं ने जेसीबी से किया जमींदोज, अधिकारी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई
BHAGALPUR : भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर में लाल कुआं के नाम से प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर को भू माफियाओं के द्वारा जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिया गया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि जो ढांचा ढाया गया है। उसमें मावड़िया सुजागंज भागलपुर और सन 1332 लिखा हुआ है।
लोगों की माने तो यहां का लाल कुआं पूरे इलाके में प्रसिद्ध था। लेकिन बेसकीमती भूखंड होने के कारण भू माफियाओ की नजर इस पर काफी दिनों से थी और देर रात इस पूरे ढांचे को जेसीबी की सहायता से ढाह दिया गया। मामले की जानकारी होते ही लोदीपुर थाना अध्यक्ष और सब और सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से मुआयना किया।
इस पूरे प्रकरण पर भू माफिया ने कहा कि वह उसके परदादा की जमीन थी और उसने जर्जर हो रहे ढांचे को गिरा दिया। वही सबौर सीईओ सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट