लखीसराय में ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने चालक और खलासी को किया गिरफ्तार

LAKHISARAI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने असम से पटना जिले के बख्तियारपुर जा रहे शराब लोड ट्रक को लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 पर गंगासराय के पास से कब्जे में कर लिया। ट्रक से 110 कार्टून में 1004.625 लीटर शराब बरामद किया गया। वहीँ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पटना जिला के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर के ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा एवं उप चालक की पहचान स्व. परशुराम सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है।
वहीं ट्रक पर बैठा पटना जिला के ट्रांसपोर्ट नगर के स्व. विपिन सिंह के पुत्र रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी का जवान है। वह यूपी के बरेली में पोस्टेड है। उसका ससुराल नवादा के फुलमा में है। नवादा में ही वह पटना जाने के लिए उक्त ट्रक पर बैठा था। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि ट्रक पर शराब लोड है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों से अलग-अगल पूछताछ कर रही है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट