पटना के जेठुली में पीड़ित परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, आरोपियों पर की स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग

PATNA : पटना से सटे इलाके फतुहा के जेठुली गांव में आज गोलीबारी से पीड़ित और भयभीत परिवारों व ग्रामीणों से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा की दल विशेष से जुड़े सत्ता-संरक्षित अपराधियों की करतूत से पूरा गांव दहशत में है। सरकार व प्रशासन की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है।

गोलीबारी, आगजनी और उपद्रव से दो दिन बाद भी जेठूली में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। यह पूरी घटना सरकार की कमजोर, लचर स्थिति, प्रशासनिक अराजकता और सत्ता संरक्षण में एक दल व जाति विशेष के दबंगों व अपराधियों को बढ़ावा देने का नतीजा है।

जेठूली गांव में आज भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों की विधवाओं व बच्चों की सिसकियों के बावजूद चारों तरफ मातमी सन्नाटा है। उन्होंने कहा की सरकार अपराधियों की सम्पत्ति जब्त कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दें। साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सज़ा दें और पूरे मामले की जांच कराएं।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट