विधानमंडल की घेराव की तैयारी कर रहे नियोजित शिक्षकों की छुट्टी रद्द, कार्रवाई करने के निर्देश

विधानमंडल की घेराव की तैयारी कर रहे नियोजित शिक्षकों की छुट्टी रद्द, कार्रवाई करने के निर्देश

PATNA : शिक्षा विभाग द्वारा ली जानेवाली सक्षमता परीक्षा को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों द्वारा विधानमंडल का घेराव करने की घोषणा की गई है। जिसको लेकर पटना में शिक्षकों का जुटना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ घेराव करने पहुंचे शिक्षकों लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में पटना जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सोमवार को आदेश जारी करते हुए 13 फरवरी को सभी शिक्षकों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। साथ ही मामले में निर्देश दिया है कि जो भी शिक्षक घेराव में शामिल होंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बता दें शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के द्वारा सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा ली जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। शिक्षक संघों का कहना  है कि नीतीश  कुमार ने मामूल परीक्षा लेने की बात कही थी। जबकि परीक्षा न सिर्फ ऑनलाइन ली जा रही है, बल्कि पैटर्न भी बीपीएससी की तर्ज पर रखा गया है।

Editor's Picks