रोहतास में छत पर मौजूद परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, चाचा-भतीजे की मौत, पांच की हालत गंभीर

रोहतास में छत पर मौजूद परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, चाचा-भतीजे की मौत, पांच की हालत गंभीर

SASARAM : बड़ी खबर रोहतास जिले से सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान शिवपूजन राम और विवेक कुमार के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।

घटना जिले के जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के देव खैरा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सभी सदस्यों में से कुछत के ऊपर लगाए गए झोपड़ी और आंगन में थे। तभी वर्षा के बीच बिजली गिरी जिसमें चाचा शिवपूजन राम तथा भतीजा विवेक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धनजी राम की पत्नी बुद्धि देवी, ऋषि कपूर राम की पत्नी रानी देवी, श्री कृष्णा राम की पत्नी सिंधु देवी, शंकर राम की पुत्री दुर्गा कुमारी एवं धनजी राम की पुत्री दिव्यांशु कुमारी घायल हो गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Editor's Picks