Patna Fire: पटना में विकराल आग, बाइक गैरेज धू-धूकर जला, इलाके में मचा हड़कंप
Patna Fire: पटना में अगलगी की भीषण घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया।घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में आग की लपटें और धुएं के गुबार देखते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

Patna Fire: पटना में अगलगी की भीषण घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया।घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में आग की लपटें और धुएं के गुबार देखते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात रूपसपुर थाना क्षेत्र में अगलगी की भीषण घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 1 बजे, रूपसपुर पुल के सर्विस लेन स्थित विजयनगर रोड पर होटल गोल्डन क्राउन के पास बने एक बाइक गैरेज में अचानक आग लग गई। चंद ही पलों में लपटें विकराल रूप लेती चली गईं और देखते-देखते गैरेज आग के समंदर में बदल गया।
घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में आग की लपटें और धुएं के गुबार देखते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर अफरातफरी का माहौल था। आनन-फानन में रूपसपुर थाना की गश्ती टीम वहां पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके की बिजली आपूर्ति तत्काल काट दी गई ताकि आग और न फैले।
सूचना मिलते ही तीन छोटी और पांच बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पानी की बौछारों और पाइप लाइनों के जरिए घंटों ऑपरेशन चला, तब जाकर आग की भयावह लपटें शांत हुईं।
हालांकि आग लगने के सटीक कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना माना जा रहा है। हादसे में गैरेज के साथ-साथ कई मोटरसाइकिलें और पुर्ज़े जलकर राख हो गए। आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर न पहुंचतीं, तो यह आग आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इस अगलगी की घटना ने एक बार फिर पटना में बिजली उपकरणों और वायरिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- अनिल कुमार