बेतिया में शराबबंदी की ऐसी की तैसी ! हर दिन बरामद हो रहा शराब, पुलिस ने 27 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो किया जब्त
BETIYA: बिहार में कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन अब तक शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो जब कहीं ना कहीं से शराब की खेप ना बरामद की गई हो। अकसर शराब की खेप पुलिस बरामद करती रहती है। ताजा मामला बेतिया के मझौलिया का है। जहां रात्रि गश्ती के दौरान मझौलिया पुलिस ने 27 कार्टून अंग्रेजी शराब सहित के बोलेरो को बरामद किया है। वहीं शराब कारोबारी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए है।
दरअसल, राजघाट स्थित शिव मंदिर के समीप रात्रि गस्ती करती पुलिस वाहन को देख एक बोलेरो गाड़ी भागने की प्रयास करने लगी। लेकिन जल्दी बाजी में चालक ने अपनी संतुलन खो दिया जिससे गाड़ी फस गई। वहीं इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर चालक और शराब करोबारी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के साथ उसमें लदी 27 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया है।
बता दें कि, रात्रि गश्ती दल का नेतृत्व प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार कर रहे थे। इसकी पुष्टि करते हुए मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि 27 कार्टून अंग्रेजी शराब में 26 कार्टून एट पीएम अंग्रेजी शराब 180ml का कुल 1280 पीस यानी 230 लीटर 400ml तथा एक कार्टून रॉयल स्टैग 13 पीस 750ml का कुल 9 लीटर 750 मिलीलीटर बरामद किया गया है।
वहीं जब्त बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01टी 6248 है। बोलेरो से एक मोबाइल (रियल मी) भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश में निर्मित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो पर शादी का स्टीकर सटा हुआ है। जिस पर आदित्य संग किरण स्थान नकटी पटेरवा से चंडी स्थान लिखा हुआ है।
इस रात्रि गश्ती दल में प्रशिक्षु दारोगा सिमरन कुमारी प्रशिक्षु दारोगा खुशबू कुमारी महिला आरक्षी सोनी कुमारी आदि पुलिस बल शामिल थी। पुलिस बोलेरो मालिक सहित अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।