खगड़िया में लोजपा(रा) के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने किया नामांकन, कहा इलाके में मक्का आधारित उद्योग की करेंगे स्थापना
KHAGARIA : खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने आज पर्चा दाखिल किया। वहीँ समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडे के सामने माकपा प्रत्याशी संजय ने नॉमिनेशन फाइल किया।
इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत आदि मौजूद रहे। इस मौके पर राजेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि विकास के मुद्दे पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। अगर उनकी जीत होगी तो खगड़िया में मक्का आधारित फैक्ट्री स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। जाहिर है कि खगड़िया सीट के लिए आगामी 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होगा।
राजेश वर्मा द्वारा दिए गए हलफनामा के अनुसार एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही उनके ऊपर 3 करोड़ रुपए की देनदारी भी है। इधर कई मामलों में उनके ऊपर विभिन्न पुलिस थानों में प्राथमिक भी दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है। हलफनामा के अनुसार राजेश वर्मा के आय का प्रमुख आधार व्यवसाय है।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट