अखिल भारतीय अंतर विवि क्रिकेट में एल एन मिथिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने फहराया परचम, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अखिल भारतीय अंतर विवि क्रिकेट में एल एन मिथिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने फहराया परचम, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

DARBHANGA : अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (म०) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम भी इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई की है। इस टीम का नेतृत्व टोली प्रबंधक के रूप में अशोक कुमार अरविन्द, प्रशिक्षक के रूप में प्रवीण कुमार तथा सहायक प्रशिक्षक के रूप में अमीषा कुमारी अंशु कर रही हैं। टोली प्रबंधक अशोक  कुमार अरविन्द ने बताया कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता में मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का पहला मैच महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय कोट्टायम, केरल से खेला गया। मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय कोट्टायम, केरल को 28 रनों से पराजित किया एवं दूसरा मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा से खेला गया, जिसमें मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा को 90 रनों से पराजित कर क्वाटर फ़ाइनल में अपना जगह सुनिश्चित कर लिया है। 

ज्ञात हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में उप-विजेता रही है तथा महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय कोट्टायम, केरल की टीम दक्षिण क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही है तथा अवधेश प्रताप सिंह  विश्वविद्यालय, रीवा की टीम पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान पर रही है। 

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजयनाथ झा ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम लगातार छठे साल अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (म०) प्रतियोगिता में क्वालीफाई करके इस प्रतियोगिता में अपना स्थान श्रेष्ठ रखते आ रही है। इस जीत से हमलोग अत्यंत हर्षित हैं। आज खेल में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की महिला खिलाड़ियों ने पूर्वी भारत में अपनी बेहतर प्रदर्शन और जीत के द्वारा एक आदर्श स्थापित किया है जो भविष्य के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन की ओर संकेत देता है। इसके साथ ही एक ऐसा विश्वास और मंच भी तैयार करता है, जिसपर हमारी महिला खिलाड़ी अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उप-खेल पदाधिकारी अमृत झा ने भी सभी महिला खिलाड़ियों, टोली प्रबंधक, प्रशिक्षक तथा सहायक प्रशिक्षक को बधाइयां दी।

विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम की इस बेहतरीन उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी हैं। वहीं वित्तीय परामर्शी डा दिलीप कुमार तथा कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित ने भी टीम को बधाई दी हैं।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks