लूट के समान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, नगद और गांजा भी बरामद

पटनासिटी। राज्य सरकार क्राइम कंट्रोल करने के लिए  प्रशासनिक बैठक कर अपराधियों पर नकेल कसने का कड़ा निर्देश जारी किया है । जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए अब अपनी कमर कस ली है । इसीक्रम में  पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास से पुलिस ने एक वैन गाड़ी में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा, लुटे गए सोने की चैन व अंगूठी और लगभग पाँच हजार रुपये के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर विस्कोमान गोलबम्बर के पास से वैन गाड़ी छापेमारी की गई जिसमें सक्रिय अपराधकर्मी भोला ठठेरा को भारी मात्रा में गांजा और लुटे गए सोने के आभूषण व हजारो रुपया समेत दो अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया। आलम गंज थाना क्षेत्र में हुए चैन स्नेचर में वैज्ञानिक अनुसंधान में CCTV कैमरा में उसका चेहरा सामने आया जिसकी पहचान भोला ठठेरा के रूप में किया गया। जो पूर्व में भी कई कांडो में जेल जा चुका है।  फिलहाल पुलिस तीनों अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है।