प्यार-तकरार और फिर हत्या के बाद श्राद्ध कर्म भी... सिरफिरे आशिक की करतूत का पुलिस ने किया खुलासा तो उजागर हुई कलंक कथा...

प्यार-तकरार और फिर हत्या के बाद श्राद्ध कर्म भी... सिरफिरे आशिक की करतूत का पुलिस ने किया खुलासा तो उजागर हुई  कलंक कथा...

कटिहार में एक सरफिरे आशिक की करतूत को पुलिस ने किया बेनकाब, लगभग 1 महीने पहले इस सिरफिरे आशिक़ ने स्कूल जाती महिला शिक्षिका को चाकू से गोद-गोद कर दिनदहाड़े हत्याकर दिया था . प्राणपुर थाना क्षेत्र के इस मामले में हत्यारे ने महिला शिक्षका की हत्या के बाद पुलिस के नज़रो से फरार हो कर अपनी प्रेमिका यशोदा देवी के श्राद्ध कर्म करने का एक वीडियो भी वायरल किया था इस लिये इस मामले का उद्वेदन पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था .अब पुलिस ने इस सरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

21मई,हत्या का समय सुबह लगभग 6:00 बजे जब शिक्षिका यशोदा देवी अपने विद्यालय प्राणपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया प्राथमिक विद्यालय जा रही थी, उसी समय पकड़िया गांव के ही रहने वाले हलचल राय ने पहले तो चाकू से गोद-गोद कर यशोदा देवी को मौत के घाट उतार दिया और फिर साक्ष्य को छुपाने के लिए पेट्रोल छिड़क कर उसे जलाने की कोशिश किया , ग्रामीणों के द्वारा आरोपी हलचल राय को खदेड़ने  के बाद  यशोदा देवी को हलचल राय जला तो नहीं पाया, लेकिन मौत के घाट उतार कर वहां से फरार हो गया.

पुलिस जब हत्या के कारण ढूंढना शुरू किया तो चौंकाने वाला सच सामने आया, शादीशुदा यशोदा देवी और हलचल राय में प्रेम संबंध था, पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर इसी प्रेम संबंध में दरार आ गया था, जिस कारण हलचल राय ने इस हत्या को अंजाम दिया था.

 इस बीच पुलिस के लिए एक और बड़ा चुनौती इस रूप में भी सामने आया था की फरार हलचल राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें वह अपनी प्रेमिका यशोदा देवी का श्राद्ध कर्म करते दिख रहे थे, पूरे मामले को लेकर यशोदा देवी के परिजन तनाव में थे और इसी मामले में लगभग 1 महीने बाद पुलिस ने पूर्णिया के डगरूआ से हत्या के आरोपी हलचल राय को गिरफ्तार कर लिया है. हलचल राय ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है. 

कटिहार में इस हाई प्रोफाइल प्यार में इंतकाम वाले मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी ने कहा कि पुलिस हलचल राय की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार छापामारी कर रही थी. अब पूर्णिया के डगरुआ में उसके होने की सूचना पर छापेमारी करते हुए उसे दबोच लिया गया. हलचल राय ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है, जहां तक हत्या के बाद अपने प्रेमिका के श्रद्धा कर्म का वीडियो वायरल करने का सवाल है, उस पर सदर डीएसपी ने कहा कि हलचल राय ने यह वीडियो 1 साल पहले होने की बात कहते हुए कहां की जब उससे यशोदा देवी का ब्रेकअप हुआ था उसी समय उसने यह वीडियो बनाया था, पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पहले लव फिर लव में ब्रेकअप और फिर इंतकाम के लिए हत्या, एक सिरफिरे आशिक की इस करतूत ने कटिहार को जिस तरह से कलंकित किया था. पुलिस ने उसे चुनौती के रूप में लेते हुए उसे सिरफिरे आशिक को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब देखना है कानून इसे कब तक कठोर से कठोर सजा देते हैं.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks