औरंगाबाद में महिला चोर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABABD : औरंगाबाद में जिउतिया पूजा करने के दौरान एक महिला चोर को महिलाओं ने धर दबोचा है.  घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर बाजार स्थित जिउतिया चौक का है. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के दाउदनगर में आज भी पौराणिक परंपरा के तहत जीवित्पुत्रिका व्रत बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. 

जिसे देखने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. यहाँ महिलाएं अपनी जिउतिया जितवह्न भगवान के प्रतिमा के पास रख कर पूजन करती है और अपने पुत्र की लम्बी उम्र की कामना करती है. 

आज महिलाओं के भीड़ का फायदा उठाते हुए तीन महिला चोर भीड़ में घुस गयी और जिउतिया चुराने के बाद भागने लगी. हालांकि एक महिला जिउतिया चुराते मौके से पकड़ी गई. उसे पूजा कर रही महिलाओं ने मौके पर धर दबोचा. वहीँ अन्य दो महिला चोर भागने में सफल रही. लेकिन पकड़ी गयी महिला चोर ने दोनों का पहचान बता दिया है. 

पकड़ी गयी महिला अपने को जम्होर की रहनेवाली बता रही है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद दाउदनगर पुलिस ने उस महिला चोर को हिरासत में ले लिया है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट