कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा भाजपा से निकलीं आगे, एग्जैट पोल में तब्दिल हो रहा एग्जिट पोल

कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा भाजपा से निकलीं आगे, एग्जैट पोल में तब्दिल हो रहा एग्जिट पोल

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर लोकसभा सीट बड़े मुकाबले का साक्षी रहा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ) भाजपा प्राथी कृष्णा राय को पीछे छोड़ 7275  वोटों से आगे चल रही है. 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में 63,218 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. महुआ मोइत्रा को 6,14,872 वोट मिले थे. बीजेपी के कल्याण चौबे को 5,51,654 वोट के साथ 40.37 फीसदी मत मिले थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था. 2019 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को क्रमशः 45%, 40.37%, 8.8% और 2.8% वोट मिले, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को 35.16%, 26.4%, 29.45% और 5.99%वोट मिले थे.


Editor's Picks