यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, तेरहवीं कार्यक्रम से आ रही मैक्स और बस के बीच जोरदार भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत, 16 से अधिक घायल
DESK : उत्तर प्रदेश के हाथरस में तेरहवीं कार्यक्रम से लौटने के दौरान मैक्स वाहन बड़े हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है. मरने वालों में बच्चे और महिला-पुरुष शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे की खबर के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
यह दर्दनाक घटना घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि मैक्स में लगभग 35 लोग थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स में टक्कर मार दी।
ननद की ददिया सास की तेरहवीं से लौट रहे थे सभी
हादसे में घायल आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के सेंगरा निवासी शबाना ने बताया कि वह सासनी क्षेत्र के मुकंद खेरा गांव में अपनी ननद की ददिया सास की तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रही थी। शबाना के मुताबिक, मैक्स में करीब 35 लोग सवार थे।
मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंचे हैं। अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी ली। साथ ही गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस-प्रशासन राहत बचाव में जुटा है।