नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपराधिक घटनाओं की योजना बना रहे 4 आरोपियों को दबोचा, हथियार बरामद
NAWADA: नवादा के एसपी कार्यालय में पुलिस कप्तान के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन मंगलवार को किया गया है। जहां एसपी अम्बरीष राहुल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हिसुआ थाना को सूचना मिली कि हिसुआ राजगीर रोड में एक वैगन आर कार में कुछ संदिग्ध लोग हैं जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देशानुसार हिसुआ थाना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंचकर वाहन की जांच शुरू किया।
वहीं वाहन जांच के दौरान राजगीर रोड के समीप बगोदर हाई स्कूल के समीप एक वैगन आर कार की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन एवं नोटों की गड्डी जैसा कागज बरामद किया गया। बरामद सामान एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को थाना परिसर में लाकर उनसे पूछताछ की गई।
उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे बैंक जाते थे और वहां अकेले पुरुष एवं महिला को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले जाते थे। उनके पैसे ले लेते थे और अगर कोई उनके झांसे को समझ जाता था तो हथियार का भय दिखाकर उनसे पैसे छीन लेते थे। इनके द्वारा यह भी बताया गया की विगत 02 माह में इन्होंने विभिन्न जिला में करीब सात से आठ जगहों पर ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
वहीं सपा ने कहा कि 11 जून को हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत टी०एस० कॉलेज के पास एक महिला से इनलोगों 28 हजार रुपया ले लिया था। इसके बाद आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई थी।
इन मामले में मुकेश कुमार राम उम्र 40 वर्ष पिता बदरी राम साकिन तितरा अलानंद थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड संख्या 620/13 u/s 25(1-b)a, 26 आर्म्स एक्ट। 2. मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड संख्या 826/14 एवं अन्य, राजाराम पासवान उम्र 42 वर्ष पिता रामचंद्र पासवान साकिन नारायणपुर थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर। 3. दीपक कुमार पासवान उम्र 27 वर्ष पिता बिन्देश्वर पासवान साकिन रानी थाना, बछवारा जिला बेगूसराय। 4. पवन कुमार मिश्रा उम्र 25 वर्ष पिता राज किशोर मिश्रा साकिन गोदना थाना बछवारा जिला बेगूसराय की गिरफ्तारी हुई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट