नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची से मधेपुरा लाए जा रहे कप सिरप की बड़ी खेप को किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची से मधेपुरा लाए जा रहे कप सिरप की बड़ी खेप को किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

NAWADA: बिहार पुलिस लगातार अवैध कप सिरप के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में पुलिस ने नवादा ने बड़ी संख्या में कप सिरप बरामद किया है। पूरा मामला नवादा के रजौली चेक पोस्ट का है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कप सिरप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त वाहन झारखंड का है। 

दरअसल, नवादा में उत्पाद टीम ने रजौली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक मिनी कंटेनर निबंधन संख्या JH01EQ7800 में कोडिंग फास्फेट युक्त कफ सिरप बरामद कर लिया है। बरामद कफ सिरप कुल 345 कॉटन में,  प्रत्येक कॉटन में 100 एम एल का 100 बोतल कुल मात्रा- 3450 लीटर बरामद किया है। साथ ही टीम ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।

वाहन को जब्त कर वाहन चालक उमेश यादव उम्र करीब 40 वर्ष पिता प्रदीप यादव ग्राम लूसीधानी, थाना सिकंदरा, जिला जमुई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इसने बताया कि वह लालपुर रांची से कफ सिरप लोड किया था और उसे मधेपुरा इसे लेकर जाना था। वाहन जांच का नेतृत्व सन्नी कुमार, अवर निरीक्षक  मद्य निषेध एवं सहयोग राकेश कुमार सहायक अवर निरीक्षक के द्वारा किया गया। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks