सोशल मीडिया में जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करना नाबालिग को पड़ा महंगा, सारण पुलिस ने हिरासत में लिया
CHAPRA : सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोप है कि नाबालिग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक जाति-विशेष के लोगों को गाली-गलौज और धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि वीडियो के सत्यापन के बाद नाबालिग की पहचान की गई और उसे निरुद्ध किया गया। इस मामले में परसा थाना में कांड संख्या-255/24 दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि ऐसी कोई सूचना सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर दें या संबंधित अधिकारियों को दें, ना कि सोशल मीडिया पर प्रचारित करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और हिंसक सामग्री फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट