कटिहार में अजीबोगरीब वेशभूषा में रिल्स बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पकड़कर थाने ले गई पुलिस, भारी भरकम ठोका जुर्माना

कटिहार में अजीबोगरीब वेशभूषा में रिल्स बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पकड़कर थाने ले गई पुलिस, भारी भरकम ठोका जुर्माना

KATIHAR : रिल्स बनाना आज के युवाओं का शौक बन गया है। लेकिन यह रिल्स बनाना कभी कभार उनके लिए मुसीबत भी बन जाता है। ऐसा ही मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ रील बनाने के चक्कर में तीन युवक हवालात पहुंच गए। 

सेल्फी की ऐसी सनक के बारे में जानकर आप भी कहेंगे ऐसा तो होना ही था। दरअसल कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी बाजार में सद्दाम, सोनू और बाबुल एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर यूट्यूब में लाइक -कमेंट के लिए अजीब वेशभूषा में ट्रिपल लोडिंग होकर रील बना रहे थे।

इस दौरान तीनों का पूरा शरीर और चेहरे के साथ-साथ मोटरसाइकिल में भी मिट्टी का लेप लगा हुआ था। इसी को लेकर कोढ़ा थाना पुलिस ने पहले तीनों को पकड़ कर थाना लाया और बाद में जुर्माना ठोक दिया। अब रील बनाने के चक्कर में थाना तक पहुंचनेे की यह कहानी पूरे जिले में चर्चा में है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks