मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी जुड़े निकाय चुनाव से, राज्य निर्वाचन आयोग ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

PATNA : बिहार में निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेई और पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। बिहार के दोनों मशहूर एक्टर आने वाले निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को अपना मताधिकार इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
मनोज बाजपेई और पंकज त्रिपाठी बिहार के मशहूर कलाकारों में शामिल है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग उनकी लोकप्रियता का इस्तेमाल चुनाव के दौरान वोटरों को जागरूक करने के लिए किया है। मनोज वाजपेई के मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश का प्रसारण भी शुरू हो गया है. वहीं जल्द ही पंकज त्रिपाठी भी मतदान के लिए आम मतदाताओं को प्रेरित करते नजर आएंगे
बता दें कि राज्य में दो चरणों में 224 सीटों पर नगर निकाय चुनाव कराए जाने की घोषणा की जा चुकी है पहले चरण के से 156 नगर निकायों के लिए मतदान 10 अक्टूबर को और दूसरे चरण के 68 नगर निकाय के चुनाव को लेकर 20 अक्टूबर को मतदान होना है। निकाय चुनाव कराने को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है उनका चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है।