डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा को मनु भाकर ने खास अंदाज में दी बधाई, सोशल मीडिया में फिर से होने लगी दोनों की शादी का चर्चा

डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा को मनु भाकर ने खास अंदाज में दी बधाई, सोशल मीडिया में फिर से होने लगी दोनों की शादी का चर्चा

DESK : भाला फेंक डायमंड लीग में एक सेमी से विजेता बनने से चूके स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ाच को लगातार सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है। जिसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी है। जिसके बाद से एक बार फिर से दोनों की शादी की चर्चा शुरू  हो गई है। बात यहां तक पहुंच गई कि फैन्स ने मनु से नीरज से शादी को लेकर भी सवाल कर दिए। 

नीरज को चोटों से उबरने की कामना

 मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग 2024 के फाइनल में 1 सेंटीमीटर से खिताब से चूक जाने के बाद बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर नीरज को 2024 सीरीज के समापन के लिए बधाई दी है. उन्होंने नीरज के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, '2024 में शानदार सीज़न के लिए बधाई नीरज चोपड़ा. आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आने वाले वर्षों में और अधिक सफलता की कामना करती हूं।


दरअसल, 2024 पेरिस ओलंपिक के दौरान दोनों के बीच रोमांस की अफवाहें सामने आईं थी। हालांकि बाद में मनु ने खुद इसे पूरी तरह से नकार दिया था। उनके पिता ने भी मनु की शादी की बात से इनकार करते हुए अभी करियर पर फोकस करने की बात कही थी। 

नीरज और मनु की तस्वीरें हुई थी वायरल

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की डेटिंग और अफेयर्स की अफवाहों के बीच पेरिस में ही मनु की मां को नीरज से मिलते हुए देखा गया था. इसके साथ ही उस समय सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें मनु और नीरज एक साथ बात करते हुए नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री काफी बेहतरीन दिखाई दे रही थी. ये दोनों ही एथलीट हरियाण के रहने वाले हैं।


Editor's Picks