किउल- गया रेलवे खंड पर कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के समय में परिवर्तन तो इन रेलगाडियों को किया गया डायवर्ट... घर से निकलने से पहले चेक कर लीजिए डिटेल...
नवादा- अगर आप किउल- गया रेलवे खंड पर यात्रा करने वाले हैं तो उससे पहले आप ये जानना जरुरी है कि आप जो ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं कहीं वह रद्द तो नहीं हो गई है या उसके समय में परिवर्तन तो नहीं हो गया है.... दरअसल किउल- गया रेलवे खंड पर कई ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा. इसे लेकर रेलवे के द्वारा निर्णय लिया गया है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ हीं कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से इस रूट पर यात्रा करने निकले और आपको परेशानी का सामना करना पड़ जाए.
किऊल गया रेलखंड में आज से 2 जुलाई तक 8 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है ,वहीं कई का मार्ग परिवर्तन किया गया है तो कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है
8 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है---
1:- 03386 गया-झाझा पैसेंजर
2:- 03385 झाझा-गया पैसेंजर
3:- 03356 गया-किऊल मेमू
4:- 03355 किऊल-गया मेमू
5:- 03390 गया-किऊल पैसेंजर
6:- 03389 किऊल-गया पैसेंजर
7:- 03393 किऊल-गया पैसेंजर
पुनर्निर्धारित रहने वाले ट्रेनें..
:-जमालपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर 28 जून से 2 जुलाई तक सुबह 08:20 के स्थान पर सुबह 11:20 बजे जमालपुर जंक्शन से खुलेगी, वहीं गया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर अपने तय समय से गया जंक्शन से प्रस्थान करेगी।
03615/03616 जमालपुर-गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर यात्रियों की सुविधा के लिए किऊल जंक्शन से गया जंक्शन के बीच स्थित सभी छोटे बड़े स्टेशनों और हॉल्ट पर रूकेगी।
गया जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 जून से 2 जुलाई 2024 तक अपने तय समय दोपहर 12:10 बजे के स्थान पर 1 घंटा 5 मिनट की देरी से दोपहर 01:15 बजे गया जंक्शन से प्रस्थान करेगी।
मार्ग बदला गया है
28 जून को पुणे से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर 11427 पुणे-जसीडीह #साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-किऊल होते हुए परिचालित की जाएगी।
नोट:- मार्ग में परिवर्तन होने के कारण 29 जून को 11427 पुणे-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस नवादा स्टेशन नहीं आयेगी।
किऊल-गया रेलखंड दोहरीकरण के अंतर्गत वारिसलीगंज और नवादा में NI कार्य होने के कारण। ट्रेन सेवा बाधित रहेगी।
रिपोर्ट-अमन कुमार