गोपालगंज में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा अरवल, सोन नदी के तट पर किया अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आँखों से दी विदाई

गोपालगंज में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा अरवल, सोन नदी के तट पर किया अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आँखों से दी विदाई

ARWAL : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सुपौल जा रहे गोपालगंज पुलिस बल के सिपाही अरवल जिले के ईटवां गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जैसे ही इसकी जानकारी इटवा गांव में मिली। पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। 

जानकारी के मुताबिक राजदेव सिंह के तीन पुत्र थे। उन तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र दिग्विजय थे। वर्ष 2011 में सिपाही में नौकरी लगी थी। पार्थिव शरीर गांव आते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों को रो रो कर हाल बेहाल हो गया। 

इधर अंतिम संस्कार के लिए अरवल सोन नदी घाट पर लाया गया। जहाँ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर अरवल डीएसपी कृति कमल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर मृतक के परिजन के साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। 

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट 

Editor's Picks