मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने ग्राहकों को बिना रिप्लेस कराए गाड़ी नहीं चलाने का दिया निर्देश

मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने ग्राहकों को बिना रिप्लेस कराए गाड़ी नहीं चलाने का दिया निर्देश

DESK : कुछ साल पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे सस्ती और एंट्री लेवल कार ऑल्टो K10 को लांच किया था। अब इस सस्ती गाड़ी में बड़ी खराबी सामने आई है। कंपनी ने बताया कि इस छोटी हैचबैक के स्टीयरिंग गियर बॉक्स असेंबली में डिफेक्ट सामने आया है। जिसके बाद उसने 2,555 ऑल्टो K10 को वापस बुलाने का फैसला लिया है। 

मारुति ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "ये काफी रियर मामला है। इस डिफेक्ट से व्हीकल प्रभावित हो सकता है। कंपनी ने कस्टमर्स को सलाह दी है कि डिफेक्टिव पार्ट को रिप्लेस करवाए बिना Alto K10 ड्राइव न करें. 

तत्काल कंपनी के डीलर से कराएं गाड़ी की जांच, नहीं लगेगा चार्ज

जिन कस्टमर्स के पास Maruti Alto K10 है, और उसमें इस तरह की खामी है, वो मारुति सुजुकी ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर अपनी कार चेक करवा सकते हैं. इसके अलावा वो नजदीकी MSI सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं. कंपनी गड़बड़ पार्ट्स को बदलेगी और इसके बदले में कस्टमर्स से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

मारुति की सबसे सस्ती कार है के10

मारुति ऑल्टो के10 फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 3.99 रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो क्विड और अपनी ही कंपनी की कार मारुति एस-प्रेसो से है.



Editor's Picks