पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दर्दनाक हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत, कई घायल
DESK. पटाखा फैक्ट्री में आज लगने की एक घटना के बाद शनिवार को हादसे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. शनिवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामुथेवनपट्टी में विनर नामक पटाखा इकाई में अचानक विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
गंभीर रूप से झुलसे श्रमिकों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। निजी पटाखा इकाई में फंसे होने अन्य श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वहीं विस्फोट के बाद करीब 3 इमारतें जमींदोज हो गईं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और वेम्बाकोट्टई क्षेत्र से अग्निशमन वाहन उस स्थान पर पहुंचे जहां पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। हालांकि तब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन बल के कर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. फ़िलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि यहां स्थानीय मजदूरों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी पटाखा कारखानों में नौकरी करते हैं.