बिग बॉस ओटीटी 3 में मीडियावालों का भी होगा प्रवेश, मशहूर एंकर दीपक चौरसिया होंगे कंटेस्टेंट, हो गया कंफर्म

बिग बॉस ओटीटी 3 में मीडियावालों का भी होगा प्रवेश, मशहूर एंकर दीपक चौरसिया होंगे कंटेस्टेंट, हो गया कंफर्म

DESK : दो दिन बाद शुरू हो रहे बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की चर्चा तेज हो गई है। जहां इस बार सीजन को होस्ट करने की  जिम्मेदारी सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने संभाल ली है. वहीं अब इस शो के कंटेस्टेंट के नाम भी धीरे धीरे सामने आने लगे हैं. 

दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल की होगी इंट्री

बता दें कि बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया था। प्रोमो देखकर पता चल गया है कि वड़ा पाव गर्ल से पॉपुलर चंद्रिका दिक्षित शो में आने वाली हैं। प्रोमो में भले ही उनका चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन वीडियो देखकर क्लीयर है कि वह वड़ा पाव गर्ल हैं। 

दीपक चौरसिया भी करेंगे इंट्री

सबसे चौंकानेवाला नाम मशहूर न्यूज एंकर दीपक चौरसिया का है। बताया जा रहा है दीपक चौरसिया इस बार बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में इंट्री कर सकते हैं। बिग बॉस से जुड़े लोगों की माने तो दीपक चौरसिया कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। फिलहाल, दीपक चौरसिया जी न्यूज के साथ जुड़े हुए हैं।


Editor's Picks